महाकाल में मना सीता राम विवाह उत्सव

0
316

‘राम लला घर आये बधावन बाजे लागे’

लखनऊ। राजेन्द्रनगर स्थित महाकाल मन्दिर में शनिवार को सीता राम विवाह धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान राम की भव्य झांकी सजाई गई। मन्दिर भक्ति गीतों से गुंजायमान हो गया। मन्दिर आये भक्तों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी और पूजन-अर्चन किया। आज बाबा महाकाल का हनुमत श्रंगार किया गया। मंदिर के पुजारी प0 महादेव तिवारी और राम बिहारी के नेतृत्व में पूजन-अर्चन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शाम को महिला मण्डल द्वारा भजन संध्या का आयोंजन किया गया। भजन की शुरुआत ममता द्विवेदी और गीता कपूर ने ‘राम लला घर आये बधावन बाजे लागे’ से की उसके बाद सरिता, कल्पना और सचि ने ‘जहां सिया राम बिराजे पड़े रहो, कनक भवन दरवाजे पड़े रहो’ सुनाया तो मन्दिर समिति के विक्रम कपूर, आकाश बाजपेई, शशांक गर्ग, गौरव जाटिया, अतुल मिश्रा समेत मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु झूमने लगे और मन्दिर जय महाकाल, जय जय सीताराम से गूंजायमान हो गया।
विवाह पंचमी की महिमा का बखान करते हुये मन्दिर के व्यवस्थापक अतुल मिश्रा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम-सीता के शुभ विवाह के कारण ही यह दिन अत्यंत पवित्र माना जाता है। भारतीय संस्कृति में राम-सीता आदर्श दम्पती माने गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम ने सदा मर्यादा पालन करके पुरुषोत्तम का पद पाया, उसी तरह माता सीता ने सारे संसार के समक्ष पतिव्रता स्त्री होने का सर्वोपरि उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पावन दिन सभी को राम-सीता की आराधना करते हुए अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here