महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गयी

0
165

जयन्ती पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

लखनऊ 23 जनवरी 2021।

Advertisment

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्रबोस की 125वीं जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।

इस मौके पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस दो बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वह इतने मेधावी व प्रतिभावान थे कि 1920 में उन्होने इंग्लैण्ड में सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी। परन्तु देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए कांग्रेस पार्टी से जुड़ गये और जीवन पर्यन्त देश सेवा में लगे रहे।

जयन्ती को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री आर0के0 चैधरी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भारतीय जनमानस के सर्वमान्य नेता थे। उन्होने कहा कि आज कुछ ऐसे दल हैं जिन्होने आजादी की लड़ाई में रत्ती भर भी योगदान नहीं दिया और राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटते रहते हैं। ऐसे ही लोग आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को लेकर गलतफहमियां समाज में फैला रहे हैं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पं0 जवाहर लाल नेहरू और नेताजी को लेकर तमाम गलत फहमियां जो समाज में पैदा की जा रही हैं उसको मिटाने की जरूरत है। उन्होने एक घटना को उद्धृत करते हुए कहा कि पं0 नेहरू की पत्नी श्रीमती कमला नेहरू जब बहुत बीमार थीं उस वक्त पं0 नेहरू जेल में थे ऐसे समय पं0 नेहरू ने सुभाष बाबू को याद कर चिट्ठी लिखी जिसके बाद सुभाष बाबू ने श्रीमती कमला नेहरू का इलाज विदेश में करवाया। यह उनकी मित्रता और कांग्रेस के नेताओं के प्रति प्रेम और सम्मान का एक उदाहरण है।

जयन्ती कार्यक्रम को अन्य प्रमुख लोगों में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, संगठन सचिव श्री अनिल यादव, श्री मनोज यादव, श्री आशीष अवस्थी आदि ने सम्बोधित कर नेताजी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस मौके पर अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री आलोक प्रसाद, संगठन सचिव डा0 संजीव शर्मा, श्री शमशाद आलम, श्री विजय कनौजिया, श्री अन्नू सोनी, मो0 शोएब खान, श्री अनीस अख्तर मोदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here