मान-प्रतिष्ठा, प्रसिद्धि और सफलता के लिए लाल रंग का ये अचुक ‘ फेंग शुई ‘ प्रयोग

0
710

जीवन में मनुष्य बहुत कुछ हासिल करना चाहता है, लेकिन वह हासिल सबकुछ नहीं कर सकता है, इसमें कुछ दोष उसके भाग्य का होता है, तो कुछ उसके कर्म का। मनुष्य के कर्म में कोई न कोई कमी रह जाती है, जिससे कार्य सिद्ध नहीं होते हैं, बहरहाल हम आपके कर्म के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपके भाग्य को बढ़ाने वाले कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जरूर आपको दे सकते हैं।

यह टिप्स आसान है, लेकिन कारगर भी है। बहुतों ने इन टिप्स को आजमाया है और इसका फायदा भी उठाया है। वैसे तो हर व्यक्ति मान-प्रतिष्ठा व प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहता है, लेकिन हर किसी को नहीं मिलती है। परिश्रम करने के बावजूद वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाता है,  इसके लिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं है । ‘ फेंग शुई ‘ के प्रयोग द्वारा आप प्रसिद्धि , नाम तथा साख में वृद्धि कर सकते हैं । आपके घर या व्यावसायिक स्थल की दक्षिणी दिशा का क्षेत्र प्रसिद्धि  से संबंधित होता है । यदि आप अपने व्यवसाय या रचनात्मक कार्यों द्वारा प्रसिद्धि पाने व साख बनाने के इच्छुक हों तो दक्षिण दिशा में लाल रंग का चित्र या लाल रंग की वस्तु रखिए, क्योंकि लाल रंग अग्नि तत्व का प्रतीक है , जो दक्षिण दिशा पर अच्छा असर डालता है । प्रसिद्धि एवं सफलता आपके कदम चूमने लगेगी । यह प्रभावी उपाय है ।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here