मुरली की धुन में सजी ठुमरी “का करूं सजनी, आए न बालम”

0
237

लोक कला महोत्सव की नौवी शाम में फ्री प्रवेश का लोगों ने उठाया लाभ

लखनऊ। लोककला महोत्सव न्यास की ओर से आयोजित लोक कला महोत्सव की नौवी शाम, शनिवार 20 फरवरी, को शास्त्रीय बांसुरी वादन और शास्त्रीय गायन ने यादगार बनाया।

Advertisment

अलीगंज के पोस्टल ग्राउंड में रविवार 21 फरवरी तक आयोजित इस लोक कला महोत्सव में देश भर से आए हस्तशिल्प, लजीज खानपान और झूलों का आनंद लोग नि:शुल्क प्रवेश सुविधा के साथ उठा रहे हैं।

संयोजक मंडल में शामिल विनय दुबे ने बताया कि बताया कि राज्य ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्र और संस्कार भारती के विभाग संयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राहुल त्रिपाठी ने बांसुरी पर एक से बढ़कर एक मधुर शास्त्रीय संगीत सुनाकर प्रशंसा हासिल की। उसके बाद दीपिका सिंह “सूर्यवंशी” ने राग भैरवी में मशहूर ठुमरी “का करूं सजनी, आए न बालम” सुनाकर शाम को परवान चढ़ाया। दिलचस्प बात यह रही कि इस ठुमरी को राहुल त्रिपाठी ने जुगलबंदी करते हुए बांसुरी पर हूबहू स्वरित किया। प्रगति सिंह और अंजली ने लोकप्रिय भजन “तू श्याम मेरा सांचा नाम तेरा” सुनाकर शाम को आध्यात्मिक शिखर पर पहुंचाया। संचालिका आयुषी रस्तोगी ने स्वरचित कविताओं का मधुर पाठ कर तालियां बटोरीं। ओपिन माइक सत्र में श्याम, आकाश, रंजीत ने मो.रफी और किशोर कुमार के लोकप्रिय नगमे सुनाए।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here