दुबई। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कल सरकार से हरी झंडी मिलने की पुष्टि कर दी थी। इसके मैच यूएई के तीन शहरों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया है लेकिन सभी आठ टीमों ने यूएई की यात्रा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आईपीएल के 13वें सत्र के आयोजन को लेकर आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है। आईपीएल का आय़ोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में होना है।
बीसीसीआई को इसके लिए भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार था और भारतीय बोर्ड को सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद बीसीसीआई ने ईसीबी को आधिकारिक रुप से मंजूरी दे दी।
ईसीबी प्रमुख और कैबिनेट मंत्री शेख नाहायान मुबारक अल नाहायान ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहे हैं जो हमारे पसंदीदा खेल का सबसे चहेता टूर्नामेंट है। आईपीएल के यहां होने से हमारी जिंदगी में अच्छा प्रभाव पड़ेगा और यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।”
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि यह यूएई में होने वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा और हमारी टीम हर तरह से सहयोग करके इसे ना सिर्फ यूएई में बल्कि भारत सहित पूरे विश्व के प्रशंसकों के लिए यादगार बनायेगी।”
अल नाहायान ने कहा कि यूएई इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हम बीसीसीआई, आईपीएल समिति, यूएई सरकार, स्वास्थ्य प्रशासन और अन्य विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में है जिससे इस टूर्नामेंट को सुरक्षित वातावरण में कराया जा सके। हम उन सभी का धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने आईपीएल का आयोजन यूएई में कराने की पूरी कोशिश की है।