यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व विधानसभा में मुख्यसचेतक योगेंद्र उपाध्याय हुए कोरोना पॉजीटिव

0
509

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और विधानसभा में मुख्यसचेतक योगेंद्र उपाध्याय रविवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं।

manoj shrivastav

इसकी जानकारी स्वयं स्वतंत्रदेव सिंह टियूट कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है।

Advertisment

मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले। आज ही भाजपा विधानमंडल के विधानसभा में मुख्य सचेतक योगेंद्र उपाध्याय भी कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह पॉजिटिव हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टियूट कर कहा है कि कोरोना महामारी की विभीषिका के बीच जनसेवा में संलग्न यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्रतदेव सिंह के संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। कुशल चिकित्सकों की देख-रेख और उनके मजबूत आत्मबल से कोरोना शीघ्र ही परास्त होगा। प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।बता दें कि रविवार की सुबह को ही यूपी सरकार की काबीना मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गयी थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here