बुलंदशहर। यूपी में बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र में शुगर मिल गेट के पास बदमाश पंजाब नेश्नल बैंक का एटीएम काटकर 28 लाख 34 हजार रुपए चोरी करके ले गए ।
पुलिस अधीक्षक (क्राइम) शिवराम यादव ने बताया कि साबित गढ़ त्रिवेणी शुगर मिल के मिल्की गेट के पास पीएनबी के एटीएम को शनिवार रात गैस कटर से काटकर उसमें रखी 28 लाख 34 हजार की नकदी चोरी करके ले गये ।
उन्होंने बताया कि एटीएम पर तैनात गार्ड रात को शटर बंद कर सड़क पार बने होटल में सोने चला गया था। सुबह एटीएम खुला पड़ा था और आग जलने के निशान थे। एटीएम में रखा कैश गायब होने की सूचना बैंक प्रबंधक ने पुलिस को दी । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हरेंद्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक (क्राइम) शिवराम यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के लीड अधिकारी विजय गांधी तथा पीएनबी की कनोरा ब्रांच के प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए ।
सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़तालकर नमूने लिए । पुलिस अधीक्षक क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है और आग भी लगाई गई है उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक के अनुसार एटीएम में 28 लाख 34000 की धनराशि थी, जिसे चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि कुछ नोट जलने की संभावना से भी इनकार नहीं किया बैंक के शाखा प्रबंधक वीरपाल सिंह ने पहासू थाने में दर्ज मामले में 29 लाख 34000 चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
गौरतलब है कि बैंक की ओर से इस एटीएम पर सुरक्षा गार्ड के रूप में विजय सिंह तैनात है ,जो दिव्यांग है । शनिवार रात विजय सिंह खुद ड्यूटी पर नहीं आया और अपनी जगह अपने दिव्यांग भाई को ड्यूटी पर भेज दिया। प्रथम दृष्टया बैंक प्रबंधन तंत्र की लापरवाही भी उजागर हो रही है।