यूपी में कोरोना से मौत का आंकड़ा 200 के मुहाने पर, संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार

0
339

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जारी नियमित बुलेटिन के अनुसार में यूपी में अब तक कुल 7170 लोग कोरोना के पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 4215 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

manoj shrivastav

गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न जनपदों से 224 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। पूरे प्रदेश में अब तक कोरोना से 197 लोगों की दुःखद मौत भी हो चुकी है।पिछले 24 घण्टों की बात करें तो कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में अभी भी कोरोना के 2758 एक्टिव केस हैं, आज पूरे प्रदेश में 184 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले शाम को नियमित ब्रीफिंग में राज्य के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि 11 मई से ही प्रदेश में एक्टिव केस कम हो रहे है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद 4062 पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि अबतक 189 लोगों की मौत भी हुई है। बुधवार को 649 पूल टेस्ट में 7923 सैंपलों की टेस्टिंग की गई।जबकि 2048 लोगों को आइसोलेशन में और 8454 लोगों को क्वारंटीन में को रखा गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 94 हजार 856 टीम लगी रहीं। इन टीमों ने 12 हजार 625 इलाकों में 74 लाख 47 हजार 339 घरों का सर्वेक्षण किया। 3 करोड़ 74 लाख 46 हजार 942 लोगों की जांच किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है। आशा वर्करों द्वारा अबतक 10 लाख 08 हजार 531 लोगों की जांच गई है। जांच के दौरान 959 लोगों के अंदर लक्षण मिले। जिनका उपचार किया जा रहा है। इन 959 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जिनमें से 297 सैंपलों की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के आधार पर 88 लोग संक्रमित मिले। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अब तक स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 38 हजार 54 फोन कॉल किए गए। बातचीत से प्राप्त जानकारी के आधार पर 104 लोगों को संक्रमित पाया गया, जबकि 49 लोग उपचार के बार स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं। हालांकि अभी भी 1248 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here