मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 43 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री मंगलवार को मुंबई यात्रा पर गये हैं। उससे बाद उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को एक परिपत्र भेजकर प्रदेश के 43 आईपीएस अफसरों का तबादला किये जाने की जानकारी दी है।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को सोनभद्र की कमान सौंपी गई है। प्रयागराज यमुनापार के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा को सम्भल का एसपी बनाया गया है। वाराणसी के एसपी सुरक्षा सुकीर्ति माधव को शामली पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। गोरखपुर एसपी सिटी डाॅ॰ कौस्तुभ को संतकबीर नगर का एसपी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर अर्पणा गौतम को औरेया पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। औरेया की पुलिस अधीक्षक सुनीति को अमरोहा के एसपी के पद पर कार्यरत किया है। अमरोहा के एसपी विपिन टांडा की बलिया पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती की गई है।एसपी ग्रामीण मेरठ अविनाश पांडे को मैनपुरी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज कुमार जाधोन को हापुड के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। हापुड पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस उपायुक्त का प्रभार दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट अपर पुलिस उपायुक्त अमित कुमार-2 की चंदौली के पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गई है। आगरा पूर्वी के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ललितपुर के पुलिस अधीक्षक बनाये गये है। एसपी ग्रामीण सहारनपुर अशोक कुमार मीणा को फतेहगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी सिटी अलीगढ अभिषेक को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्ति किया गया है। पुलिस अधीक्षक पश्चिमी आगरा रविकुमार लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजे गये है। मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को फिरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। फतेहपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा कन्नौज के पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजे गये है। चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसपी सिटी मुजफ्फरनगर सतपाल अंतिल को फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। सहारनपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय को मुजफ्फरनगर का एसपी सिटी बनाया गया है।