योगी आदित्यनाथ कितने सम्माननीय है, यह उद्धव जी को समझना होगा

1
491

बाला साहब ठाकरे, शिवसेना प्रमुख, एक ऐसा नाम जिसे हर हिंदू गर्व से लेता था। हिंदुत्व को लेकर बाला साहब ठाकरे की लड़ाई की तुलना किसी अन्य से नहीं की जा सकती। अद्भुत व्यक्तित्व और कृतित्व ही बाला साहब ठाकरे की पहचान थी। बाला साहब ठाकरे ने राम जन्मभूमि मुद्दे पर जिस तरह का स्टैंड लिया था, वह आज भी बाला साहब ठाकरे को प्रशंसा प्रदान करता है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हिंदुत्व के उत्थान के लिए था, लेकिन इनके उलट उनके ही पुत्र उद्धव ठाकरे का व्यक्तित्व कई सवालिया निशान खड़े करने वाला है। जिस तरह की बयानबाजी उन्होंने योगी जी की मुंबई यात्रा को लेकर की है, वह ना सिर्फ निंदनीय है बल्कि उनके व्यक्तित्व के पराभव को भी दर्शाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ एक मुख्यमंत्री नहीं है, वह जिस मठ से जुड़े हैं, उसका पूरे देश में बहुत अधिक सम्मान है, उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में अपनी सत्ता को कायम रखने की धुन में यह भूलते जा रहे हैं कि उनका आचरण किस रसातल में जा रहा है वह किस व्यक्ति के लिए कटाक्ष कर रहे हैं और हिंदू धर्मावलंबियों के लिए योगी आदित्यनाथ कितने सम्माननीय है। यह उद्धव जी को समझना होगा। उद्धव ठाकरे को अब आत्ममंथन करने की जरूरत है, क्योंकि जिन दलों के साथ उन्होंने गठजोड़ किया है और जिनके बल पर वह मर्यादाओं तार-तार कर रहे हैं, वह गठजोड़ कितना टिकाऊ है यह उन्हें आने वाले समय पता लग जाएगा। उस समय तक वह हिंदू जनमानस के हृदय से पूरी तरह से निकल चुके होंगे और उनकी राजनीति मुंबई में मातोश्री तक सिमट कर रह जाएगी।

मुंबई । उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित नोएडा फिल्म सिटी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आमने-सामने खड़े हैं। योगी आज मुंबई के दौरे पर हैं, जहां वे फिल्म सिटी के निवेशकों के साथ बैठक करेंगे। योगी की नोएडा फिल्म सिटी बनाने की कवायद से नाराज उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे राज्य से किसी को जबरन कारोबार नहीं ले जाने देंगे। उन्होंने साफ किया कि किसी की उन्नति से हमें जलन नहीं है, लेकिन वह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के तहत हो। बता दें कि मंगलवार की देर शाम योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे। वे उद्योगपतियों और फिल्म जगत की शख्सियतों से मिलकर प्रदेश में निवेश बढ़ाने पर चर्चा कर रहे हैं। ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं’ मंगलवार को आईएमसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम किसी की प्रगति से नहीं जलते। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करता है, तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर कोई जबरन ले जाना चाहेगा, तो मैं ऐसा हर्गिज नहीं होने दूंगा।’ इंडियन मर्चेंट ऑफ चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बात करते हुए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे। राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे। उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना कहा था, ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।’ वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है? ‘कहां महाराष्ट्र का वैभव, कहां यूपी की दरिद्रता’ इस बीच योगी आदित्यनाथ, मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं, उसके बाहर मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए। इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया। मनसे ने योगी का नाम लिए बिना उन्हें ठग कहा। मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है, ‘दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को युपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने है।’ पोस्टर में यह भी लिखा है, ‘कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग।’ बता दें कि यूपी मुख्यमंत्री दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं।

Advertisment

उर्मिला मातोंडकर (मरियम अख्तर मीर) शिवसेना में शामिल होंगी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here