योगी के गृहक्षेत्र में डकैतों का तांडव!

0
209

मजदूरों को बंधक बना कर लूट, बच्चियों से दुष्कर्म

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। असलहा से लैस बदमाशों ने मंगलवार की देर रात गगहा क्षेत्र के सकरी गांव स्थित ईट भट्ठे पर धावा बोल कर वहां काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया। लूटपाट करने के साथ लड़कियों को अलग झोपड़ी में ले जाकर उनके साथ हैवानियत की।

Advertisment
manoj shrivastav

इसके बाद वह फरार हो गए। देर रात हुई इस घटना की सूचना पुलिस को सुबह मिली। एसएसपी के साथ ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिंग टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 10 से 12 की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ डकैती और दुष्कर्म का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा एरिया के नगवा के रहने वाले रामकृपाल मिश्र का सकरी गांव में ईट भट्ठा है। ईट भटठे पर झारखंड प्रांत के रांची समेत अन्य जगहों के परिवार के साथ रहते हैं। महिला और लड़कियों को मिलाकर उनकी कुल संख्या 31 बताई जा रही है। मंगलवार की रात करीब 12 बजे 10 से 12 की संख्या में तमंचा, लाठी-डंडा और धारदार हथियारों से लैस होकर बदमाश पहुंचे और झोपडि़यों में सो रहे मजदूरों को मारते-पीटते हुए एक झोपड़ी में ले जाकर बंधक बना दिया। बदमाशों ने झोपडि़यों में रखा बॉक्स और झोले में रखे नकदी, जेवरात, मोबाइल समेत अन्य कीमती सामन लूट लिए। वह महिलाओं के शरीर से आभूषण निकलवाने के बाद 14-15 साल की दो लड़कियों को अन्य झोपडि़यों में उठा ले गए और उनके साथ जबरदस्ती की। भोर में तकरीबन 4 बजे भट्ठा मालिक रामकृपाल मिश्र को घटना की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ बांसगांव नितेश सिंह, क्राइम ब्रांच की टीम के अलावा गगहा, बांसगांव और बेलीपार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किया। पुलिस पीडि़त लड़कियों को मेडिकल जांच कराने के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गई है। ईट भटठे पर श्रमिकों को बंधक बनाकर बदमाश करीब 75 हजार कैश, नौ मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान लूट ले गए। पुलिस को पीडि़त श्रमिक लालू ने बताया कि उसका 20 हजार कैश व दो मोबाइल, पूनम का 19 हजार कैश और एक मोबाइल, दुर्गा का चार हजार कैश, अंजली का 13 हजार, अन्नू देवी का पांच हजार कैश और तीन मोबाइल, टीहुल का 27 हजार कैश और एक मोबाइल, रेशु का एक मोबाइल व एक टेप रिकार्डर के अलावा महिलाओं के शरीर से पायल और नाक की कील निकलवाई। दस से बाहर की संख्या में बदमाशों द्वारा श्रमिकों को बंधकर बनाकर लूटपाट एवं लड़कियों के साथ अभद्रता की गई है। इस मामले में पीडि़त की तहरीर के आधार पर डकैती और दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here