योगी सख्त: देश के आठ राज्यों की तरह यूपी में अब धर्मांतरण विरोधी कानून

10
778
धर्मांतरण विरोधी कानून

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लगातार कई जिलों से लवजिहाद के मामले तेज हो गये हैं। हाल ही में कानपुर और मेरठ में ‘लव जेहाद’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नये कानून को अमल में लाने की दिशा में गंभीरता से विचार किया है। अकेले कानपुर में लव जेहाद के 11 मामले पुलिस के पास लंबित है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में कानपुर और लखनऊ दौरे के दौरान धर्मांतरण के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किये थे। धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर कई राज्यों में गंभीर मंथन जारी है। देश के आठ राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही धर्मांतरण विरोधी कानून लाने कर तैयारी में है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस सिलसिले में अन्य राज्यों में लागू अधिनियमों का परीक्षण किया जा रहा है और नया अध्यादेश उसी की तर्ज पर आयेगा। अरूणाचल प्रदेश,ओडीशा,मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,गुजरात,हिमाचल प्रदेश,झारखंड और उत्तराखंड में फिलहाल धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है। देश में ओडीशा पहला राज्य है जिसने यह कानून 1967 में लागू किया था जिसके अगले साल यानी 1968 में मध्यप्रदेश में इसका अनुसरण किया।
सूत्रों ने बताया कि राज्य विधि आयोग ने पिछले साल धर्मान्तरण जैसे गंभीर मसले पर नया कानून बनाने की सिफारिश की थी। आयोग का मत है कि मौजूदा कानूनी प्रावधान धर्मान्तरण रोकने के लिए पर्याप्त नहीं हैं और इस गंभीर मसले पर दस अन्य राज्यों की तरह नये कानून की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश
में लगातार कई जिलों से लवजिहाद के मामले तेज हो गये हैं। प्रारम्भिक दिनों 2017 में मुख्यमंत्री द्वारा बनाये गये ऐंटी रोमियों सेल फेल हो चुका है। ताजा प्रकरण में मेरठ से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

Advertisment

Durga Shaptshati

 

लवजिहाद -अमन बन कर अब्दुल्ला ने हिन्दू नाबालिग का किया था अपहरण!

लवजिहाद को लेकर थाने के भीतर हुई दोनों पक्षों में मार-पीट

योगीराज, लव जिहाद, पुलिस आवाज: कानपुर में 21 दिन में 12 मामलों से सरकार हैरान!

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here