नई दिल्ली। 5 जुलाई को प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण की नींव रखकर इस कार्य का शुभारंभ करेंगे। आस्था से भरपूर आमजन मंदिर को चांदी की ईंट दान कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग मंदिर को सोना दान कर रहे हैं। मंदिर निर्माण में लगे ट्रस्ट के पास अब इन ईटों को संभाल कर रखने पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ऐसे में ट्रस्ट की ओर से आज एक अपील की गई है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की ईटें व सोना दान करने के स्थान पर बैंक खाते में धनराशि जमा कराने की अपील की है। अब जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होने वाला है। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि ट्रस्ट के पास इस तरह से मूल्यवान सोने और चांदी को संभालने की उचित व्यवस्था नहीं है। मंदिर निर्माण में वर्तमान में केवल धन की आवश्यकता है। ऐसे में लोग सोना-चांदी दान करने की बजाय मंदिर निर्माण के लिए बैंक में धनराशि जमा कराएं। उन्होंने कहा कि आगे मंदिर निर्माण के बाद सोना-चांदी दान करने की उचित व्यवस्था बनायी जाएगी लेकिन यह बाद का विषय है।
लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह के प्रयास का निकला राजनैतिक कनेक्शन!
ये तारीखें गवाह रहीं श्रीराम मंदिर विध्वंस और श्रीराम मंदिर निर्माण के संघर्ष की