रूस की कोरोना वैक्सीन: एक जनवरी से होगी यह आम लोगों के लिए उपलब्ध, फिलीपींस में होगा तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण

2
678

माॅस्को। रूस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। रूस के गैमलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन को ‘स्पूतनिक वी’ नाम दिया गया है। रूस ने मंगलवार को इसका पंजीकरण करते हुए इसे मंजूरी प्रदान की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस वैक्सीन का समर्थन करते हुए इसे कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी बताया है।
श्री पुतिन ने कहा कि यह वैक्सीन सभी आवश्यक मानकों पर खरी उतरी है। रूस की कोरोना वैक्सीन में रूचि दिखाने वाला फिलीपींस दुनिया का पहला देश है। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने सार्वजनिक तौर पर इसकी खुराक लेने की इच्छा जताई है।
कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को दी जायेगी। इसके बाद एक जनवरी 2021 से यह आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। स्पूतनिक वी को ‘गैम कोविड वैक’ के नाम से पंजीकरण प्राप्त हुआ है लेकिन रूस के पहले उपग्रह स्पूतनिक की लोकप्रियता को देखते हुए इसे स्पूतनिक वी के नाम से वितरित किया जायेगा।
रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण फिलीपींस में इस वर्ष अक्टूबर से मार्च 2021 तक किया जायेगा। फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता हैरी रॉक ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के मुताबिक वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण का खर्च रूस की सरकार उठायेगी। दरअसल, वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण में हजारों लोगों को शामिल किया जाता है और उन्हें इसकी खुराक देकर यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि वैक्सीन कितनी प्रभावी और सुरक्षित है। रूस और फिलीपींस में साथ-साथ वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण किया जायेगा। फिलीपींस का खाद्य एवं औषधि विभाग इस वैक्सीन को अप्रैल 2021 तक मंजूरी प्रदान कर सकता है।

Ramayan

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here