रूस में भूकम्प, रिक्टर पैमाने पर 4.6

0
580

रूस। रूस में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रूस के सुदूर पूर्व में कमचटका प्रायद्बीप के पूर्वी तट पर शुक्रवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये।

रूसी अकादमी ऑफ साइंसेज (जीएस आरएएस) के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गयी।

Advertisment

जीएस आरएएस के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप का केंद्र मिल्कोवो गांव से 114 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में और पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 15० किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में घरती की सतह से 132 किलोमीटर की गहराई में था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासियों ने भूकंप महसूस नहीं किया और इसके कारण जान-माल को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है। साथ ही सुनामी अलर्ट घोषित नहीं किया गया है।

कामचत्सकी भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिग ऑफ फायर के रूप में जाना जाता है। इस क्षेत्र में नियमित रूप से भूकंप आते रहते हैं।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here