प्रयागराज। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अस्थियों को तीर्थराज प्रयाग में माेक्षदायिनी गंगा और श्यामल यमुना के संगम में शुक्रवार को विसर्जित किया गया।
इससे पहले संगम तट पर एक बड़े पंडाल के नीचे उनकी तस्वीर के पास रखे अस्थि कलश पर पार्टी के नेता और अन्य लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखो से श्रद्धांजलि दी।
तीर्थ पुरोहित दीपू शास्त्री, प्रदीप पाण्डे और आशुतोष पालीवाल ने वैदिक रीति से कर्मकांड कराया। स्वर्गीय टंडन के पुत्र सुबोध टंडन और अमित टंडन एवं परिजनों ने नाव से संगम में पहुंच कर उनकी अस्थियों को विसर्जित किया।
इस अवसर पर कई नेता पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता, फूलपुर की सांसद श्रीमती केसरी देवी, विधायक हर्षवर्धन,भाजपा शहर अध्यक्ष गणेश केशरवानी, समेत अन्य नेता समेत पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लालजी टंडन का अस्थि कलश संगम में विसर्जित
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।