लालजी टण्डन की प्रतिमा के लोकार्पण स्थल पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने लिया तैयारियों का किया निरीक्षण

0
168

लखनऊ। नगर निगम के सभासद से अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और दो राज्यो के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन जी की प्रतिमा का अनावरण उनकी पहली पुण्यतिथि पर कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के सामने किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर महापौर संयुक्ता भाटिया ने तैयारियों का निरीक्षण किया।
महापौर ने अधिकारियों से मंच व्यवस्थाओ, लोकार्पण के तरीके, गणमान्यजनों , मंत्री, विधायको, पार्षदों के बैठने के स्थान आदि की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने कार्यक्रम के दौरान अप्रत्याशित बारिश से बचने और त्वरित जलभराव से निपटने के लिए भी तैयारी करने के लिए निर्देशित किया। महापौर ने मीडिया गैलरी का निरीक्षण भी किया और रात में ही समस्त तैयारियों को पूर्ण करने के लिए व्यवस्था देख रहे अधिकारियों को निर्देशित किया।

महापौर ने बताया कि लखनऊ की सभी विधानसभा के कार्यकताओ को कोरोना माहमारी को देखते हुए श्रद्धेय लालजी टंडन जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के लिए अलग अलग समय की व्यवस्था की गयी है। ताकि सभी कार्यकर्ता श्रद्धेय टण्डन जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सके।

Advertisment

फेसबुक लाइव के जरिये देख सकेंगे लोकार्पण कार्यक्रम
कोरोना माहमारी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर संयुक्ता भाटिया ने श्रद्धेय लालजी टंडन जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में लखनऊवासियों से ऑनलाइन सहभागिता करने के लिए नगर निगम के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण की तैयारियों का जायजा भी लिया।लखनऊवासी नगर निगम के फेसबुक पेज पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ स्वर्गीय लाल जी टण्डन जी के निजी सचिव रहे संजय चौधरी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल सचेतक विजय गुप्ता, पार्षद अन्नू मिश्रा, अधिशाषी अभियंता जैदी, अवर अभियंता किशोरी लाल, जोनल अधिकारी सहित व्यवस्था से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here