लोकगायिका कुसुम वर्मा का होली पर गीत हुआ रिलीज़

0
302

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोकगायिका कुसुम वर्मा की आवाज में होली पर सुपरहिट फाग गीत रिलीज़ हुआ. गीत के बोल हैं ‘ होरी खेलैं शिव भोला फागुन मा… है.

बरखा श्रीवास्तव और पूर्विका पाण्डेय ने दिया साथ

Advertisment

इस लोकगीत को लोगों ने पसंद भी खूब किया. इस गीत को अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका ने बड़े मस्ती भरे अंदाज़ में गाया भी है .. गाने में उनका साथ दिया है गायिका बरखा श्रीवास्तव और पूर्विका पाण्डेय ने .संगीत अनुराग भोलिया का है

गायिका कुसुम बताती है कि इस गाने को शिवपूजन शुक्ला ने लिखा है और संगीत अनुराग भोलिया ने दिया है. ये गीत बहुत ही एनर्जेटिक अंदाज़ में बड़े ही उल्लास से गाया गया है . पूरा गीत इस प्रकार से है.
‘होरी खेलैं शिव भोला फागुन मा
होरी खेलैं शिव भोला
हाथ मा सोहै कनक पिचकारी
कांधे अबीर कै झोला फागुन मा
होरी खेलैं शिव भोला
सारे तन मा भस्म रंभाये
खाये भांग का गोला फागुन मा
होरी खेलैं शिव भोला
ब्रह्मा विष्णु होरी खेलैं
बदल कै आपन चोला फागुन मा
होरी खेलैं शिव भोला
आज ना बचिहैं होलीहारिन सै
कउनो देव कै टोला फागुन मा
होरी खेलैं शिव भोला’

होली की मस्ती में गाया गया है

वह बताती है कि इस लोकगीत की विशेषता यह है कि इसको पूरे होली की मस्ती से गाया गया है . गायिका की आवाज़ में बड़ी मिठास है , शिव जी की होली का पूरा वर्णन किया गया है .

देवी गीतों की हुई है प्रशंसा

इसका वीडियो हिमांशु ने बनाया है जो कि अयोध्या के मंदिर में शूट हुआ है.इसके अलावा लोकगायिका का देवीगीत जो कि डांडिया धुन पर है , लांगुरिया गीत आदि भी खूब देखा व पसंद किया जा रहा है .

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here