विदेशियों व दूसरे राज्यों के प्रदेश में निवास कर रहे व्यक्तियों का रिकॉर्ड जुटाएगी उप्र सरकार

0
644
लखनऊ। कोरोना को लेकर राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रदेश सरकार ने विदेशियों व प्रदेश के बाहर के लोगों की खोज खबर लेनी शुरू कर दी है, जो राज्य में निवास कर रहे है। इस रिपोर्ट का उपयोग कोरोना पर नियंत्रण के लिए किया जाएगा, वही दूसरी ओर उनका ब्यौरा भी राज्य सरकार के पास रहेगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मदद दी जाए और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
यूपी के मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके जनपदों में विभिन्न कारणों से निवास कर रहे अन्य प्रदेशों के निवासियों एवं विदेशी नागरिकों की सहायता हेतु जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित कर इसकी सूचना स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव विशाल भारद्वाज को उनकी ई-मेल पर तत्काल उपलब्ध करा दी जाये। यह भी कहा गया है कि इन नोडल अधिकारियों को विभिन्न राज्यों के लिये शासन द्वारा तैनात किये गये राज्य नोडल अधिकारियों का विवरण फोन नम्बर आदि उपलब्ध करा दिया जाये। मुख्य सचिव ने समस्त जिलाधिकारियों से कहा है कि जनपदों में अन्य प्रदेशों के निवासियों एवं विदेशी नागरिकों से सम्पर्क कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि उन्हें भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा आदि के सम्बन्ध में कोई कठिनाई तो नहीं है। इन सभी व्यक्तियों से यह अनुरोध किया जाये कि वे जहां पर हैं, वहीं रहें, कहीं अन्यत्र जाने का प्रयास न करें। यदि ऐसे किन्हीं व्यक्तियों को भोजन की समस्या पायी जाती है, तो सम्बन्धित अधिकारी स्वयं मौके पर जायें तथा उन्हें खाद्यान्न, गैस सिलेण्डर आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दें, ताकि भोजन आदि की कोई समस्या न हो। ऐसे व्यक्तियों का विवरण सम्बन्धित राज्य नोडल अधिकारी व उनके कार्यालय को भी अवश्य उपलब्ध करा दें। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसे बाहरी लोगों (अन्य प्रदेशों और विदेशियों) का रिकार्ड तैयार कर रही है जो किन्ही कारणों से प्रदेश में मौजूद हैं। ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी, वहीं इस रिकार्ड के द्वारा अवांछित तत्वों का भी पता चल जाएगा, जो कोरोना कॅरियर के रूप में काम कर रहे हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here