विश्वविख्यात भदोही, मिर्जापुर के कालीन उद्योग को खत्म करने का षडयन्त्र कर रही है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

0
369

1200 करोड़ के कालीन उद्योग पर जी.एस.टी. लगाना चाहती है सरकार: अजय कुमार लल्लू

कालीन कामगारों के आन्दोलन को कांग्रेस का समर्थन: अजय कुमार लल्लू

Advertisment

कांग्रेस कालीन उद्योग के कामगारों को बचाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ 12 अक्टूबर 2020।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कालीन उद्योग पर जी.एस.टी. लगाकर इस उद्योग को खत्म करने की साजिश रच रही है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से कालीन उद्योग बन्दी की कगार पर पहुंच गया है वहीं अब प्रदेश सरकार 1200 करोड़ सालाना के इस विश्वविख्यात उद्योग को जी0एस0टी0 के दायरे में लाकर इसे पूरी तरह बन्द करने की साजिश रच रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के भदोही, मिर्जापुर आदि जनपदों में कालीन बनाने के उद्योग को भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार जी0एस0टी0 के दायरे में लाकर इसे पूरी तरह बन्द करने पर उतारू है जिसके चलते इस उद्योग से जुड़े लाखों कामगार बेरोजगार हो जायेंगे। जिससे उनके परिवारों के समक्ष रोटी का संकट पैदा हो जायेगा। अकेले भदोही में इस कालीन उद्योग में लगभग 63000 कामगार कार्यरत हैं व 500 से अधिक निर्यात इकाइयां हैं। इसके अलावा विदेशों को करोड़ों रूपये के होने वाले कालीन निर्यात से देश को मिलने वाले विदेशी मुद्रा से भी वंचित होना पड़ेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के नाम पर बड़े-दावे कर रही है, वहीं प्रदेश के विश्वविख्यात कालीन उद्योग को समाप्त करने पर उतारू है। इससे योगी सरकार की कथनी और करनी का अंतर साफ दिखाई दे रहा है।

श्री अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कालीन उद्योग को बचाने के लिए भदोही, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों के कामगार और कालीन निर्माता सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कालीन उद्योग से जुड़े हुए कालीन निर्माता और कामगारों के साथ खड़ी है और कालीन उद्योग को प्रस्तावित जी0एस0टी0 के दायरे में लाये लाने का पुरजोर विरोध करती है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र की सरकार और उ0प्र0 की योगी सरकार जबसे सत्ता में आयी है लघु और कुटीर उद्योग लगातार बन्द होते जा रहे हैं। वहीं सरकार लगातार इन लघु व कुटीर उद्योगों को बन्द करने की साजिश रच रही है जिसे कांग्रेस पार्टी सफल नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी कालीन उद्योग को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

यह भी पढ़ें- मीन राशि ( PISCES ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कुम्भ राशि ( AQUARIUS ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मकर राशि ( CAPRICORN ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- वृश्चिक राशि ( SCORPIO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- तुला राशि ( LIBRA ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कन्या राशि ( VIRGO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- सिंह ( LEO ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- कर्क राशि ( CANCER ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मिथुन राशि ( GEMINI ) की सामान्य विशेषताएं, स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- वृष राशि ( TAURAS ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- मेष राशि ( ARIES ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय

यह भी पढ़ें- धनु राशि ( SAGGITARIUS ) की सामान्य विशेषताएं , स्वभाव व परिचय 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here