नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर देश के सामने आए गंभीर आर्थिक संकट की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। सोनिया गांधी ने अपने सुझाव में एमएसएमई सेक्टर की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन जारी करने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि आरबीआई और अन्य कमर्शियल बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस सेक्टर से जुड़े छोटे व्यापारियों को कर्ज समय पर मिले। वहीं इस सेक्टर द्वारा लिए गए कर्ज पर ब्याज के भुगतान को तीन महीने के लिए टालने की बात कांग्रेस अध्यक्ष ने कही। जबकि आखिरी सुझाव में उन्होंने कहा कि सरकार को छोटे व्यापारियों को लोन मिलने में होने वाली दिक्कतों को दूर करने की योजना पर काम करना चाहिए। उन्होंने अपने पत्र में लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) वालों की चिंताओं को दोहराते हुए उसके निवारण के लिए पांच सुझाव भी दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में सोनिया गांधी ने छोटे व्यापारी एवं दुकानदारों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर अब भी सरकार ने इस सेक्टर के लिए मदद की घोषणा नहीं की तो देश की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित होगी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि एमएसई सेक्टर के लिए एक लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया जाना चाहिए। इससे न सिर्फ लोगों की नौकरियां बचेंगी बल्कि उन्हें संबल भी मिलेगा। साथ ही एक लाख करोड़ के क्रेडिट गारंटी फंड का निर्माण करने का भी सुझाव दिया, जिससे इस सेक्टर के पास पर्याप्त पूंजी की पहुंच सुनिश्चित होगी।