शनि शांति के लिए उपाय

5
553
शनि देव शनि देव शनि देव

अगर किसी को शनि की वजह से कष्ट हो रहा हो,  कारोबार में लगातार घाटा रहे, असाध्य बीमारी हो या फिर अन्य परेशानी हो तो उसे नीचे लिखे उपाय करने चाहिए, इससे व्यक्ति को लाभ होगा, यह पूर्ण विश्वास रख कर निम्न टोटके करें।

  • व्यक्ति को सात शनिवार कीड़ों को तिल डालना।
  • मांह साबत 7 दाने, 1 काली मिर्च दबाना।
  • व्यक्ति को शनिवार के दिन शमशान घाट में लकड़ी दान करना।
  • किसी सपेरे को सांप को दूध पिलाने के लिए पैसे दान देना।
  • सात शनिवार काले मांह साबत पीस कर उसके आटे की गोलियां बना कर मछलियों को डालना।
  • किसी लड़की के विवाह पर भट्टी के लिए ईंधन लेकर देना।
  • शनिवार के दिन पत्थर के कोयले लंगर पकाने के लिए धर्म स्थान में या पिंगलवाड़े में दान देना।
  • सात शनिवार आक के पौधे की जड़ पर सरसों का तेल डालना।
  • घर में काली भैंस अथवा कुत्ता ना पालना।
  • नीले रंग के वस्त्र ( शर्ट , पैन्ट इत्यादि ), नीले रंग के पर्दे अथवा चादर उपयोग में न लाना। घर की दीवारों पर नीला रंग न करना।
  • लोहे , रबड़, प्लास्टिक, कोयला, चमड़ी, सीमेंट का व्यापार न करें।
  • सात शनिवार खाना खाने के पश्चात् कौवे को रोटी डालना।
  • शराब तथा सिगरेट का प्रयोग न करना।

शनि शांति के लिए उपाय

Advertisment

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81-%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%89%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%95-%e0%a4%a6%e0%a5%87/

https://www.sanatanjan.com/%e0%a4%a6%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%bf%e0%a4%a3%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%96-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ad-%e0%a4%b5/

 

अंगों के फड़कने से जानिए, शगुन-अपशगुन

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here