शहीदों के परिवार को 50-50 लाख रुपये देगी उत्तर प्रदेश सरकार

0
353
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है देश की सीमा पर रक्षा करते हुए बलिदान होने वाले बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाजीपुर निवासी अश्विनी कुमार यादव के घर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कें बनवाई जाएंगी। इन सड़कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।  यही नहीं  इन वीर शहीदों के नाम पर वहां पर द्वार भी बनवाए जाएंगे। इससे देश और समाज उनके बलिदान का सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दोनों वीर शहीदों की पत्नियो व आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा दोनों परिवार के एक-एक सदस्य को उत्तर प्रदेश सरकार में तृतीय श्रेणी की नौकरी भी दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है,  हम तो सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति का सदैव पालन करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा है  कि उनके ऊपर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के  शहीद की पत्नी व आश्रितों को 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी  दी जाएगी तथा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा। मौर्य ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के बहादुर जवानों द्वारा हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों के बलिदान का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मौत की नींद सुला दिया।
उन्होंने कहा कि हम सभी देशवासी वीर सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने बेसिक शिक्षा के 69000 शिक्षकों की भर्ती के विषय मे न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है तथा सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। उन्होंने कहा है कि निश्चित ही आने वाले समय में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में यह लोग अपना अमूल्य योगदान देते हुए प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here