शहीद राजूराम अन्तेष्टि

0
396
जोधपुर। अरूणाचल प्रदेश के त्वांग क्षेत्र में भारत चीन से लगती सीमा में आर्मी का ट्रक गत बुधवार को गहरी खाई में गिर गया था। इससे उसमें सवार जोधपुर के फींच में हमीदपुर निवासी नायक राजूराम मांजू (34) पुत्र घेवरराम शहीद हो गए। वे आर्मी में सप्लाई कोर में थे। करीब सात महिने पहले ही उनका स्थानांतरण अरूणाचल प्रदेश उक्त क्षेत्र में हुआ था। जो काफी दुर्गम माना जाता है। सूचना अनुसार उनका ट्रक बारिश के चलते 400 फीट गहरी खाई में गिर गया था। इससे उनकी वहीं पर मौत हो गई थी। उनके साथ अन्य जवान के हाथ में फे्रक्चर हुआ था। ट्रक बारिश के कारण फिसलकर खाई में गिर गया था। नायक मांजू के परिवार में पत्नी व दो पुत्रियां है। वे दिल्ली में भी कार्यरत रहे थे। आज सुबह तक उनकी पार्थिव देह जोधपुर लाई गई। अरूणाचल प्रदेश के त्वांग क्षेत्र में भारत चीन से लगती सीमा पर ट्रक के गहरी खाई में गिरने से वीर गति को प्राप्त हुए आर्मी के नायक जोधपुर निवासी राजूराम मांजू का शव शनिवार सुबह सडक़ मार्ग से जोधपुर उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
 
इससे पहले सेना की तरफ से पार्थिव देह पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। गांव में राजूराम अमर रहे.. इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। नारों से आकाश गुंजायमान हो गया। शहीद को पुत्रियों ने मुखाग्रि देकर विदा किया। गांव में गमगीन माहौल छाया हुआ है। वीरांगना सुगना देवी को ढांढस बंधाने के कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। 
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here