शाह के जैम वाले बयान पर बोले अखिलेश “बिना बटर कुछ नहीं हो सकता”
सपा सरकार में आयी तो गरीबों को खाना दिया जायेगा
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ ।सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि ‘जैम’ भेजा तो हम उनके लिए ‘बटर’ भेज रहे हैं।’ आजमगढ़ में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये ‘जैम’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ”इधर-उधर के जैम मत ढूंढिए, जैम अकेले अच्छा नहीं लगता है।” बिना बटर के कुछ नहीं हो सकता, बटर का मतलब अगली बार बताएंगे लेकिन इतना जान लीजिए कि उन्होंने जैम भेजा है तो हम उनके लिए ‘बटर’ भेज रहे हैं।” ये भाजपा वाले नहीं जानते कि डायबिटीज में जैम नहीं खाया जाता है।” इस सरकार ने न केवल प्रदेश को बर्बाद किया है, बल्कि किसानों को भी कुचला है और महंगाई बढ़ाई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आये अखिलेश गोरखपुर और कुशीनगर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2022 में यदि सपा सत्ता में आई तो गरीबों को लगातार खाना दिया जाएगा।
मालूम हो कि शाह ने रविवार को अखिलेश यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक जैम (जे ए एम पोर्टल) लाये हैं, ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें ‘जे’ का मतलब है जनधन बैंक अकाउंट, ‘ए’ का मतलब है आधार कार्ड और ‘एम’ का मतलब है हर आदमी को मोबाइल है। शाह ने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा था, ”गुजरात में जब इस बारे में मैंने बोला तो सपा के एक नेता बोले,’ हम भी जैम लाये हैं।’ मैंने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है– ‘जे’ से जिन्ना, ‘ए’ से आजम खान और ‘एम’ से मुख्तार अंसारी। अब आप बताइये आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का।”
राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान पर निकले सपा प्रमुख ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में समाजवादी विजय रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत कर रविवार को कुशीनगर पहुंचे थे। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के 40% महिलाओं को टिकट देने के ऐलान पर भी अखिलेश ने हमला किया। उन्होंने कहा कि सपा जीत की संभावना वाली महिलाओं को टिकट दे कांग्रेस हार की संभावना वाली महिलाओं को टिकट दे रही है। मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा, ”हम पिछड़े होते हुए भी सोच से आगे हैं लेकिन वह सोच और काम दोनों में पिछड़े हैं, इसलिए परिवर्तन होना तय है, परिवर्तन होकर रहेगा।