श्री राजराजेश्वरी श्री मन महा त्रिपुर सुन्दरी महायज्ञ का दूसरा दिन

0
776

वेदों का ज्ञान जानने के लिए संतो के पास जाना होगा- जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज

लखनऊ। अखिल भारतीय उदासीन सप्रदाय संगत एवं विश्व सनातन धर्म सभा द्वारा खदरा स्थित श्री उदासीन महामण्डला आश्रम नानकशाही मठ में चल रहे राष्ट्र रक्षा हेतु श्री राजराजेश्वरी श्री मन महा त्रिपुर सुन्दरी महायज्ञ के दूसरे दिन शुक्रवार को अरणीमन्थन, अग्नि स्थापना, मण्डप पूजन एवं आवाहित देवताओं का पूजन एवं हवन का कार्यक्रम हुआ। पूजन श्री श्री 108 श्री महंत धर्मेन्द्रदास जी महाराज जी के सानिध्य में बनारस, अयोध्या, हरिद्धार, नैमिषारण्य मथुरा से आये 51 आचार्यो द्वारा यज्ञ शुरु हुआ। जिसमें मुख्य यजमान बदायू सांसद संघमित्रा मौर्या मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक डा0 नीरज बोरा मौजूद रहे।
यज्ञ के बाद शाम को अयोध्या के जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज का वेद पर प्रवचन हुआ।

Advertisment

वेद पर प्रकाश डालते हुये स्वामी राघवाचार्य ने कहा कि वेदो का ज्ञान जानने के लिए महापुरुषों के पास जाना चाहिए। वेद का ज्ञान संतों से ही प्राप्त हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बिना गुरु के किसी को भगवान का लाभ नहीं मिल सकता। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना है कि हम किसी को भी गुरु स्वीकार कर लें। शास्त्रों ने कुछ बातें बताई हैं, जिसके आधार पर वास्तविक संत, महापुरुष या गुरु का निर्णय होता है। गुरु ऐसा होना चाहिए जिसे समस्त शास्त्रों, वेदों आदि का ज्ञान हो, जिससे कि वह हमारी जिज्ञासा और शंकाओं का उत्तर देकर हमको संतुष्ट कर सके।

जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन मे हमेशा सत्य का साथ चाहिए। सत्य के मार्ग पर चलकर ही उसे सफलता मिलती है। कथा में अभिषेक खरे, विमर्श कुमार रस्तोगी विक्की, डॉ विवेक सिंह तोमर, हर्ष वर्धन सिंह मनोनीत पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू, विजय अजवानी, राहुल बोहरा ‘रमनरेती’, अमित मौर्या पार्षद, अरविन्द मिश्रा, कुमकुम राजपूत पार्षद, आदि लोगों ने महाराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
प्रवक्ता अनुराग साहू ने बताया कि कल 23 जनवरी को मण्डप पूजन, आवाहित देवताओं का पूजन व हवन प्रातः 9 बजे उसके बाद शाम 5 बजे संतों का प्रवचन होगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here