सात दिवसीय आकांक्षा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 16 मई से 

0
201

लखनऊ: नाट्य संस्था आकांक्षा थिएटर आर्ट्स और भारत सरकार, संस्कृति मंत्रालय के संस्कृति विभाग ,नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्व:पं. सिद्वनाथ पांडेय एवं स्व:सरला पांडेय की स्मृति में आगामी 16 मई से 8 वां राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव आयोजित किया जायेगा.

यह जानकारी आकांक्षा थिएटर आर्ट्स के संस्थापक प्रभात कुमार बोस ने संस्था के सभागार में आज यानि 2 अप्रैल को नाट्य महोत्सव की संपन्न हुई एक बैठक में दी. श्री प्रभात ने बताया कि महोत्सव 16 से से 22 मई तक संगीत नाटक अकादमी के वाल्मीकि रंगशाला ,गोमती नगर में आयोजित किया जायेगा.

Advertisment

उन्होने बताया कि 8वें सात दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव की प्रथम सन्ध्या 16 मई को आकांक्षा थिएटर आर्ट्स की प्रस्तुति के अन्तर्गत अचला बोस के निर्देशन में आयोजित रेपैट्री ग्रांट के तहत 60 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला में तैयार और वनमाला भवालकर द्वारा लिखित एवं अशोक लाल द्वारा निर्देशित नाटक ‘उधार का पति ‘नाद का मंचन किया जायेगा.

दूसरी सन्ध्या में 17 मई को  श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति की प्रस्तुति के अंतर्गत राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा लिखित एवं अचला बोस द्वारा निर्देशित नाटक ‘रिहर्सल ‘का मंचन किया जाएगा.इसी प्रकार 18 मई को तीसरी संध्या में देवसु थिएटर ऑफ सोसाइटी की प्रस्तुति के अंतर्गत जे.पी .सिंह जयवर्धन द्वारा लिखित एवं प्रभात कुमार बोस द्वारा निर्देशित नाटक’ दरोगा जी चोरी हो गई ‘का मंचन होगा.

इसी क्रम में 19 मई को चौथी संध्या में कामायनी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की प्रस्तुति और राजकुमार अनिल द्वारा लिखित एवं नवीन श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक ‘हसीना मान जाएगी ‘नाद का मंचन होगा. उन्होंने बताया कि 20 मई को पांचवी संध्या में कंसर्ड थिएटर लखनऊ की प्रस्तुति के अंतर्गत जे.पी.सिंह जयवर्धन द्वारा लिखित एवं अनुपम बिसारिया द्वारा निर्देशित नाटक ‘माया राम की माया’ का मंचन होगा.

इसी क्रम में 21 मई को छठी सन्ध्या में उमंग फाउंडेशन लखनऊ की प्रस्तुति के अंतर्गत संतोष नौटियाल द्वारा लिखित ल डॉ.शैली  श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित नाटक ‘अजब मशीन की गजब कहानी’ का मंचन होगा.

इसी परिपेक्ष्य में नाट्य महोत्सव की अन्तिम व सातवीं सन्ध्या 22 मई को अभियुक्ति नाट्य संस्था शाहजहांपुर की प्रस्तुति के अंतर्गत मचिन्दा मोरे द्वारा लिखित एवं शमीम आजाद द्वारा निर्देशित नाटक ‘जानेमन ‘का मंचन किया जाएगा.

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here