सामवेद मंत्र ६०६ में बताया है कि सभी वेद-वाणियां परमात्मा का ही यश गाती हैं।

0
362
om

वेद विचार
======
सामवेद मंत्र ६०६ में बताया है कि सभी वेद-वाणियां परमात्मा का ही यश गाती हैं।

मंत्र के पद बताते हैं कि हे अग्रनायक परमात्मन्! प्रसिद्ध विद्वान जन आपके नाम को श्रेष्ठ मानते हैं। इक्कीस वेदवाणियां, अर्थात् गायत्री आदि इक्कीस छंदों वाली ऋचाएं भी आपके नाम को श्रेष्ठ जनाती हैं। आपके नाम को सर्वश्रेष्ठ जनाती हुई वे अर्थगर्भित वेदवाणियां आपके महिमागान-जनित यश से आरोचमान होती हुई अध्येताओं के हृदय में प्रकट हो जाती हैं, अपने रहस्य व अर्थ को खोल देती हैं।

Advertisment

मंत्र का भावार्थ है कि वेदवाणियां मिलकर जिस परब्रह्म की महिमा को गाते-गाते नहीं थकतीं और जिस यशस्वी परब्रह्म के माहात्म्य-कीर्तन से वे स्वयं भी यशोमयी हो गयी हैं, उसकी महिमा को हम भी क्यों न गायें।

-प्रस्तुतकर्ता मनमोहन आर्य (९-१२-२०२१)

भीमशंकर द्वादश ज्योतिर्लिंग: दर्शन- पूजा- अर्चना करने से होता है कल्याण

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here