“सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है”मोदी-योगी की फोटो पर अखिलेश का तंज
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच शब्दबाण तेज हो रहे हैं। दोनों ओर से छोटी-छोटी बातों पर वार-पलटवार हो रहा है। रविवार को मोदी के साथ सीएम योगी ने अपनी तस्वीर टियूट किया तो सपा प्रमुख अखिलेश ने तंज कसते हुए निशाना साधा कि “सियासत में कभी यूँ भी करना पड़ता है”।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन से यूपी के दौरे पर हैं। इस दौरान लखनऊ स्थित राजभवन में पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ टहल-टहल कर बातचीत किया। इस दौरान मोदी ने मुख्यमंत्री योगी के कंधे पर हाथ रख दिया। चित्र में दोनों एक साथ चलते हुए दिखाई दिये हैं। सीएम योगी ने इसी से जुड़ी दो तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ योगी पर हमलावर बैठे अखिलेश यादव कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। सीएम योगी के तस्वीर ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही अखिलेश ने बिना नाम लिखे तंज कसते हुये टियूट कर लिखा कि’दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है”। इससे पहले जब प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में आये थे तो योगी को रास्ते में छोड़ कर गाड़ी में बैठ कर आगे बढ़ गये थे। तब अखिलेश ने 6 सेकेंड का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया..जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया। बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…’। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और उनके आस-पास सुरक्षा गार्डों का घेरा है। वहीं उनके ठीक पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कार की ओर पैदल ही बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।