सुनिये मां के संघर्ष की कहानी, बच्चों की जुबानी

0
314

‘मुझे अपनी मां की मेहनत को सफल करके उनका हर सपना साकार करना है’ यह कहना है बाल कलाकार नृत्यांगना, माडल और एक्ट्रेस अंशिका त्यागी का.सुर ताल संगम संस्था की ओर से 2 मई से धारावाहिक ‘साक्षात्कार ‘कार्यक्रम का आयोजन आनलाइन किया जा रहा है, जिसमें देश भर से उन मांओं को चयनित किया गया है, जिन्होंने अपनी संतान के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत संघर्ष और परिश्रम किया है..अपने अथक प्रयासों और सकारात्मक दृष्टिकोण के बल पर समाज में एक आदर्श भी स्थापित किया है.

कोरोना के कारण ……..

Advertisment

सुर ताल संगम संस्था की निदेशक जया श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्ष मई माह के दूसरे रविवार को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस समारोह आयोजित किया जाता है, परंतु कोरोना काल में परिस्थितियों वश इस कार्यक्रम को आनलाइन ही बहुत आकर्षक रूप में संपन्न किया जा रहा है.

इसमें मां के जीवन संघर्ष …………

उन्होंने बताया कि 2 मई से 9 मई तक निरंतर चलने वाले इस लोकप्रिय कार्यक्रम में प्रेरणादायक किरदार के रूप में समाज में कला जगत के सुस्थापित बाल कलाकारों और उनकी मांओं के जीवन – संघर्ष की कहानी सुनकर समाज के सभी वर्गों के परिवारों में जागरूकता और उत्साह जगा रहा है और यही उक्त संस्था और कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भी है.

कार्यक्रम को होस्ट स्वयं……….

प्रतिदिन सायं 5 बजे से 7 बजे तक ब्राडकास्ट होने वाले इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के हर एपिसोड में दो कलाकार और उनकी मांएं सम्मिलित होंगी. कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था की डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार स्वयं जया श्रीवास्तव अपने रोचक अंदाज में करते हुए कार्यक्रम में जीवंतता को लगातार बनाये रख रही हैं

…………….. सुनाई संघर्ष गाथा

इस धारावाहिक साक्षात्कार के चौथे एपिसोड में लोकप्रिय बाल कलाकार अंशिका त्यागी ने अपनी मां के साथ शिरकत कर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. सुपर मां के रूप में चयनित निशू त्यागी ने जहां अपनी संघर्ष गाथा सुनाकर लोगों को भावुक कर दिया वहीं अपने पराक्रम और दृढ़ संकल्प शक्ति का परिचय उदाहरणों सहित देते हुए उत्कृष्ट मातृत्व की मिसाल भी पेश कर सभी को आकर्षित किया.

9 मई को होगा विशेष कार्यक्रम

पूरे सप्ताह भर अनवरत श्रंखला को पूर्णता प्रदान करते हुए आगामी 9 मई को विशेष पेशकश के साथ इस कार्यक्रम की समाप्ति होनी है. कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली सर्वश्रेष्ठ मांओं को ‘श्रेष्ठ संदर्शिका: और अन्य टाइटल के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे.

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here