हमारे देश में कोई भी भूखा न सोए: ऋतिक

0
583

मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे आगे आये हैं। ऋतिक रोशन ने भी एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अक्षय पात्र फाउंडेशन से हाथ मिलाया है और 1.2 लाख से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पैक्ड खाना बांटने का ऐलान किया है। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन कोरोना वायरस महामारी में 1.2 लाख जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं।

अक्षय पात्र फाउंडेशन ने ट्वीट किया कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऋतिक के साथ आने से हमारा फाउंडेशन और सशक्त हो गया है। हम साथ मिलकर 1.2 लाख लोगों को पौष्टिक खाना मुहैया करवाएंगे। ये खाना हम देशभर के वृद्धाश्रमों, दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों तक तब तक पहुंचाएंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है। सभी जरूरतमंद भारतीयों की मदद के लिए इतनी जल्दी आने और अपना समर्थन जताने के लिए हम सुपरस्टार ऋतिक रोशन को सलाम करते हैं। आपके इस जेस्चर के लिए हम आपको थैंक्‍यू कहना चाहते हैं।”

Advertisment

यह भी पढ़ें- धार्मिक लेख 

इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए ऋतिक ने लिखा कि मैं कामना करता हूं कि हमारे देश में कोई भी भूखा न सोए। आप सभी ग्राउंड पर असली सुपर हीरो हैं। हम अपने तरीके से जो कर सकते हैं, आइए उसे करना जारी रखें। कोई योगदान छोटा या बड़ा नहीं होता है। हम सभी को शुभकामनाएं।”

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here