हरदोई में दीवाली के दिन दो सगे भाइयों की गोली मार कर हत्या

0
247

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। हरदोई जिले में दीपावली के दिन देर रात को पाली थाने के खमरिया गांव में ग्राम प्रधान घर के पास में जुआ खेलते समय हुये विवाद को सुलझाने पहुंचे पूर्व प्रधान के दो बेटों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें पूर्व प्रधान ने वर्तमान प्रधान के दो बेटों समेत चार लोगों पर हत्या करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

manoj shrivastav

एसपी ने इस मामले में कठोर कार्रवाई करने का परिजनों को भरोसा दिलाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया गांव निवासी कमलेश यादव की पत्नी अनुराधा वर्तमान में प्रधान हैं। बताया गया है कि दीपावली की रात इनके घर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसी समय जुआरियों में हार जीत को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद की जानकारी पूर्व प्रधान हरि सिंह यादव के बेटे मुकेश और सुनील को मिली। इससे दोनों भाई विवाद को सुलझाने के लिए जुआ के फड़ पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच वर्तमान प्रधान के पुत्र बब्लेश और विजय से मुकेश और सुनील के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई। जिसके बाद मामला शांत हो गया लेकिन फिर बब्लेश और विजय ने तमंचो से मुकेश और सुनील की गोली मार दी। गोली लगने से मुकेश और सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ले जाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी पाकर पाली थानाध्यक्ष विनोद गोस्वामी मौके पर पहुंचे। खबर पाते ही एसपी अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि इतनी कठोर कार्रवाई की जाएगी जिससे समाज के अंदर एक संदेश जाएगा। दूसरी बार ऐसी वारदात को अंजाम देने से पहले सोचने को मजबूर होगा। उनका कहना है मामला शांत है पुलिस बल मौके पर मुस्तैद है। पूर्व प्रधान हरि सिंह की तहरीर पर बब्लेश, नरसिंह , नाहर सिंह व विजय पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के मुताबिक सुनील शिक्षामित्र के पद पर तैनात था। उसके तो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक पुत्र एक पुत्री है। वही मुकेश खेती किसानी का काम करता था। उसके दो पुत्र हैं। दोनों पुत्रों की मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है। घटना के बाद गांव में तनातनी का माहौल है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here