लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के कानपुर में शनिवार को दो और मरीजों में इस घातक वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें किदवईनगर निवासी कलक्टरगंज का एक 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी हैं, जिनका भतीजा अभी कुछ ही दिन पूर्व हांगकांग से लौटा है।
कानपुर आने से पूर्व भतीजा 14 दिन तक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में भी रहकर आया है। दूसरा केस मछरिया का युवक है। वह कानपुर देहात जिले की सीएचसी डेरापुर में क्वारंटीन पर था। कानपुर में इस तरह से कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 31 हो गई हैं। इनमें से अभी भी 29 केस एक्टिव हैं। दोनों को हैलट अस्पताल के कोविड-19 में शिफ्ट किया गया है।
यहां किदवईनगर के एच ब्लॉक स्थित चंद्रगंगा अपार्टमेंट में रहने वाले 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी की कलक्टरगंज में थोक दुकान है। उन्हें हैलट के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति का फ्लैट अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर बने फ्लैट नंबर 48 रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे अपार्टमेंट को हाई रिस्क घोषित किया है और रात में ही मौके पर पहुंचते हुए आवाजाही पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीज दो भाई हैं। दोनों का परिवार एक साथ रहता है। इनमें सात लोग क्लोज कांटेक्ट में बताए जा रहे हैं। इनका भतीजा अभी कुछ ही दिन पूर्व हांगकांग से लौटा है। इस दौरान वह विदेश से लौटने पर 14 दिन तक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में रहकर भी आया है।
इधर नौबस्ता के मछरिया में एक युवक को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। उसका पता डेरापुर गलती से लिख गया था, वह किसी काम से डेरापुर गया था। इससे उसकी गिनती कानपुर देहात में हो रही थी। लेकिन पड़ताल के बाद कानपुर के मछरिया उसका पता मिला है। युवक को भी हैलट के कोविड-19 में शिफ्ट किया गया है। इस तरह 31 मामले कानपुर में रिपोर्ट हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अब एक नया हॉटस्पाट के रूप में किदवईनगर के एक ब्लॉक को सील किया जाएगा।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।