नई दिल्ली: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा राम मंदिर निर्माण के बारे में दिए गए उस वक्तव्य की कड़ी भर्त्सना की है जिसमें उन्होंने राम मंदिर से ज्यादा कोरोना महामारी पर ध्यान देने की बात कही है|
फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं तथाकथित बाबरी ढांचा विध्वंस की जिम्मेवारी सर्वप्रथम अपने ऊपर लेने वाले श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य हिंदुओं के 500 साल के संघर्ष के बाद होना सफल हो सका है| पाच लाख हिंदुओं के बलिदान के बाद भगवान राम के मंदिर का बनना किसी की आंख की किरकिरी नहीं बनना चाहिए| राम मंदिर का निर्माण समस्त हिंदू समाज करवा रहा है |
श्री गोयल ने कहा कि शरद पवार आरंभ से ही मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते आ रहे हैं| यह वक्तव्य भी उन्होंने मुसलमानों को खुश करने के लिए दिया प्रतीत होता है| हिंदुओं की आस्था पर प्रहार करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी| वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम का कार्य केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भली प्रकार कर रही है| कोरोना की रोकथाम की तुलना राम मंदिर से करना कहीं भी तर्कसंगत नहीं है|
श्री गोयल ने कहा कि हिंदुओं को अभी काशी विश्वनाथ और श्री कृष्ण जन्मभूमि के अतिरिक्त अन्य सभी अपने धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने के लिए लंबा संघर्ष करना है| हमें हिंदूवादी सरकार से पूर्ण आशा है और हिंदुस्तान जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा|
श्री गोयल ने महाराष्ट्र की खिचड़ी सरकार में बैठी शिवसेना की शरद पवार के वक्तव्य पर चुप्पी साधने की भी कटु निंदा करते हुए कहा कि सत्ता के लालच में अपने इष्ट प्रभु के विरुद्ध सुनने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी| मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे का यह पहला और आखरी पद साबित होगा|
श्री गोयल ने महाराष्ट्र की खिचड़ी सरकार में बैठी शिवसेना की शरद पवार के वक्तव्य पर चुप्पी साधने की भी कटु निंदा करते हुए कहा कि सत्ता के लालच में अपने इष्ट प्रभु के विरुद्ध सुनने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी| मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे का यह पहला और आखरी पद साबित होगा|
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।