नैनीताल। मृतक विगत एक अगस्त को अस्पताल आया था। कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। मृतक रामनगर के गुलरघाटी का रहने वाला है। मृतक के परिजनों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं। उत्तराखंड में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से लापता कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का शव गुरुवार को अस्पताल के शौचालय से बरामद हुआ। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।
हल्द्वानी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि मृृतक रईस कोरोना संक्रमित था और बुधवार सुबह वह अचानक अस्पताल से गायब हो गया। अस्पताल में ढूंढखोज के बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गयी लेकिन नाकाम रही। आज सुबह अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया जब शौचालय से एक शव बरामद हुआ। यह शव रईस का ही था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।