सुष्मिता पांच साल बाद एक्टिंग में वापस

0
1039

खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक सुष्मिता सेन की सिर्फ तुम,दस्तक, नायक, बस इतना सा ख्वाब है, आंखें, तुमको ना भूल पायेंगे, फ़िलहाल, मैं हूं ना, पैसा वसूल, चिंगारी, मैंने प्यार क्यों किया?, बेवफा, किसना:द वारियर पोएट, जिंदगी रॉक्स, कर्मा और होली, दूल्हा मिल गया, नो प्रोबल्म आदि प्रमुख फिल्में रहीं।

सुष्मिता पूरे पांच साल बाद एक्टिंग में वापस आ रही हैं। सुष्मिता की इस खबर से फैंस काफी खुश हुए हैं। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने टीजर ट्विटर पर शेयर किया। इस टीज़र में सुष्मिता रोप्स पर कड़ी एक्सरसाइज़ करती दिख रही हैं। यह सम्भवत: उनके किरदार का इंट्रोडक्शन है।

Advertisment

वहीं, टीजर के साथ लिखा है कि नया घर, नयी रस्सी। सीरीज में सुष्मिता के किरदार का नाम भी आर्या ही है।

सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है, जो नीरजा जैसी अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म बना चुके हैं। सुष्मिता ने टीजर शेयर करके लिखा- क्या टीम है। अपनी मेहनत के नतीजे को साझा करने का इंतजार है।

आर्या एक डच ड्रामा सीरीज़ पेनोज़ा का हिंदी अडेप्टेशन है। आर्या की कहानी राजस्थान में सेट की गयी है। सुष्मिता सेन आख़िरी बार फ़िल्म नो प्रॉब्लम में बड़े पर्दे पर देखी गयी थीं। इसके बाद 2015 में आयी निर्बाक से बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने निर्देशित किया था।एक बार फिर से सुष्मिता एक्टिंग की दुनिया में लोहा मनवाती नजर आएंगी। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ आर्या से सुष्मिता डिजिटल माध्यम में पारी शुरू कर रही हैं, जिसका टीज़र 2 जून को रिलीज़ किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर चुकी हैं, और और बाद में उन्होंने 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 1994 का ताज भी उन्होंने अपने नाम किया। सुष्मिता मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हैं, हालांकि साथ ही साथ वह तमिल और बंगाली फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।

सुष्मिता अपने स्कूल में काफी टॉमबॉय टाइप थी, यहां तक की उनकी पढ़ाई भी एक हिंदी मीडियम स्कूल में हुई।  16 की उम्र के बाद उन्होंने अंग्रेजी सीखना शुरू किया, बाद में उन्होंने जर्नलिज़्म में ग्रैजुएशन किया और इंग्लिश आर्नस की पढ़ाई की।

सुष्मिता सेन अपनी बेटियों से बहुत प्यार करती हैं। सुष्मिता की दो बेटियां हैं रेने और अलीषा। दोनों को ही सुष्मिता ने गोद लिया है। सुष्मिता ने रेने को 2000 में और अलीषा को 2010 में गोद लिया था।

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here