मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 , 11 अगस्त को रिलीज होगी।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही सन्नी देओल – अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। सन्नी देओल ने फिल्म गदर 2 का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
सन्नी देओल ने ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं। ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।”
उल्लेखनीय है कि सन्नी देओल ने वर्ष 2001 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सिख तारा सिंह की कहानी थी, जिसे एक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है। उत्कर्ष शर्मा, जिन्होंने फिल्म गदर में सनी और अमीषा के बेटे जीते की भूमिका निभाई थी, अगली कड़ी में भी अपनी भूमिका दोहराते हुए नजर आएंगे।