अमर सिंह निधन, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए सिर झुकाए अपनी एक तस्वीर साझा की

1
715

नयी दिल्ली। अमिताभ बच्चन जब कर्ज के मकड़जाल में फंस कर दिवालिया होने की कगार पर थे तो उन्हें अमर सिंह ने ही ऊबारा था। उन राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार लंबी बीमारी से 64 वर्ष की आयु में सिंगापुर में निधन हो गया। एक समय उनके अजीज मित्र रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए सिर झुकाए अपनी एक तस्वीर साझा की है।

कोरोना से पीड़ित नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी सिर झुकाये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। हालांकि, उन्होंने इसके साथ कुछ लिखा नहीं है।

Advertisment

सदी के महानायक अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी ऐसी ही एक तस्वीर साझा की और लिखा कि शोक ग्रस्त ,मस्तिष्क झुका,प्रार्थनाएं केवल रहीं,निकट प्राण,सम्बंध निकट, वो आत्मा नहीं रही!” गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बीच दोस्ती की एक समय मिसाल दी जाती थी।

जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी

संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली तापसी पन्नू आज 33 वर्ष की हो गयीं, ‘सांड की आंख’ , सांड की आँख जैसी फिल्मों में काम किया

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here