………दूर से आती सुरीली बाॅंसुरी की आवाज़,

0
429

दूर से आती सुरीली बाॅंसुरी की आवाज़,
उस आवाज को सुन अपनी व्यस्तता के बीच,
बरबस ही झरोखें की ओर घूम जाती हूॅं,
गाड़ियों की घर्र- घर्र की आवाजों के मध्य,
उसकी बाॅंसुरी की धुन सुकून का अहसास कराती ,
कभी-कभी चाय की चुस्कियों के बीच, चाय का ज़ायका बढ़ा देती,
बाॅंसुरी वाला हर रोज़,
अपनी बाॅंसुरी की मधुर धुन सुनाता,
निकल जाता अपनी रोज़ी कमाने ,
ढेर सारी रंग- बिरंगी बाॅंसुरी,
देखती हूॅं दूर से जाते उसे,
साथ में हैं दो बच्चे भी उसके,
छोटी-छोटी बाॅंसुरी हाथ में लिए,
बीच-बीच में रुककर ,
कातर दृष्टि से राहगीर देखते हुए,
कंठ सूख रहा उनका,
दो घूंट पानी पीकर,
चल पड़ते अपने पिता का साथ देते हुए,
कितना स्वाभिमान है उनमें,
अपनी विवशता किसी को दिखने न देते,
पिता की सिखाई राह पर चलते हुए,
मधुर सुर में बाॅंसुरी बजाते हुए,
अपना कल बेहतर बनाने के लिए।

डॉ• ऋतु नागर

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here