2022 में सत्ता जाने के डर से यूपी में भाजपा का हाईप्रोफाइल ड्रामा शरू!

0
221

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने से यूपी का दो बार दौरा करेंगे। मोदी 14 सितंबर को अपने संक्षिप्त दौरे में अलीगढ़ मे राजा महेन्द्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय और दो अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम धन्नीपुर हवाई पट्टी का लोकापर्ण कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को जांचने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को अलीगढ़ का दौरा किया। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव में भाग लेने पीएम मोदी 26 सितंबर को लखनऊ आएंगे। वह इंदिरा प्रतिष्ठान में अर्बन कान्क्लेव में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 सितंबर से लखनऊ में बूथ विजय अभियान का शुभारम्भ करेंगे। वह प्रदेश में 27,700 शक्ति केन्द्र अथवा बूथ में से किसी एक का दौरा करेंगे। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा।

manoj shrivastav

आज ही उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल को प्रदेश में सह चुनाव प्रभारी की जिम्‍मेदारी सौंपी है।  भाजपा जल्‍द ही उत्‍तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है।यहां अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होना हैं। इसके लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में भाजपा सत्‍ता में है। पार्टी, यूपी में 2017 के चुनाव परिणाम दोहराने की कोशिश में है। इसी मकसद से पार्टी ने अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। जल्‍द ही चुनावी दृष्टिकोण से पार्टी के कार्यक्रमों और बूथ स्‍तर पर चलने वाले अभियानों की रणनीति तय की जाएगी। हर कोई मान कर चल रहा है कि पार्टी यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सक्रियता बढ़ेगी। यही नहीं संवैधानिक पदों पर विराजमान भाजपा से जुड़े रहे लोगों ने भी यूपी में सक्रियता बढ़ा दी है। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने त्यागपत्र दे दिया। आगरा की मेयर रह चुकी मोर्य शीघ्र ही यूपी की राजनीति में सक्रिय होंगी। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी पिछले दिनों न सिर्फ लखनऊ की यात्रा किये बल्कि इशारों-इशारों में बसपा के प्रबुद्ध सम्मेलन पर हमला भी किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी प्रेसिडेंटियल ट्रेन से दो बार राज्य में भ्रमण कर चुके हैं। एक बार वह अपने गांव कानपुर के परौंख पहुंच कर गांव की मिट्टी उठा कर भावनात्मक संदेश दिया था “यहीं से राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा”। दूसरी बार अयोध्या स्थिति श्रीरामजन्मभूमि स्थान पर विराजमान भगवान रामलाल का दर्शन कर देश के पहले राष्ट्रपति बने जो यहां आकर भगवान का दर्शन किये। हालांकि चुनाव पूर्व बंगाल में भाजपा हाईप्रोफाइल ड्रामा फेल रहा।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here