232 नये रोगियों से साथ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 5735, 152 मौत, 3324 डिस्चार्ज हुए

0
297

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।”कोरोना वायरस” को लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार रात में प्रदेश की वर्तमान स्थिति की बुलेटिन जारी किया।

manoj shrivastav

जिसके अनुसार प्रदेश के सभी 75 जिलों में कोरोना फैल चुका है। आज शाम तक यूपी में कुल 5735 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि अब तक 69136 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। इस समय पूरे उत्तरप्रदेश में अभी भी कोरोना के 2259 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से “3324” कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, आज “120” डिस्चार्ज किए गए। आज यूपी में 232 नये पॉजिटिव रोगी मिले हैं। प्रदेश में अब तक 123668 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी कर ली है। प्रदेश में कुल 317271 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।11337 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। आज शाम 6 बजे तक कोरोना रोगियों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है। आगरा में 839, मेरठ में 347, कानपुर नगर में 323, गौतमबुद्धनगर में 317, लखनऊ में 314, सहारनपुर 227, गाजियाबाद में 214, फिरोजाबाद में 208, मुरादाबाद में 175, बाराबंकी में 133, वाराणसी में 124, बस्ती में 120, अलीगढ़ में 115, रामपुर में 111, बुलन्दशहर में 103, हापुड़ व जौनपुर में 91-91, गाज़ीपुर व सिद्धार्थनगर में 75-75, बहराइच में 68, बिजनौर व प्रयागराज में 65-65, रायबरेली में 61, मथुरा में 60, प्रतापगढ़ में 59, संभल में 57, अयोध्या में 53, संतकबीरनगर में 52, लखीमपुरखीरी में 48, कौशाम्बी में 44, अमरोहा में 43, जालौन व सुल्तानपुर में 42-42, गोण्डा, मुजफ्फरनगर व सीतापुर में 39-39, पीलीभीत में 38, शामली में 37, बदायूँ व बलरामपुर में 34-34, फतेहपुर में 33, महराजगंज में 32, अम्बेडकरनगर, अमेठी व आजमगढ़ में 31-31, बरेली, देवरिया व झाँसी में 30-30, गोरखपुर व श्रावस्ती में 29-29, इटावा व कन्नौज में 28-28, बागपत में 27, मैनपुरी व मिर्जापुर में 25-25, बाँदा व हरदोई में 23-23, औरैय्या, फर्रुखाबाद व उन्नाव में 22-22, हाथरस में 21, चित्रकूट में 20, चंदौली में 15, बलिया, भदोहीं व शाहजहांपुर में 14-14, एटा, कासगंज व मऊ में 13-13, कानपुर देहात में 8, कुशीनगर में 7, हमीरपुर में 4, महोबा व सोनभद्र में 3-3 एवं ललितपुर में 1 पेशेंट् अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रदेश मेंं डिस्चार्ज किये गये लोगों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है।आगरा में 692, मेरठ में 214, कानपुर नगर में 289, लखनऊ में 255, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 220, सहारनपुर में 194, फिरोजाबाद में 185, गाजियाबाद में 158, मुरादाबाद में 122, बाराबंकी में 4, वाराणसी में 74, बस्ती में 30, अलीगढ़ में 55, रामपुर में 27, बुलन्दशहर में 70, हापुड़ में 54, जौनपुर में 10, गाजीपुर में 7, बहराइच में 25, सिद्धार्थनगर में 19,  बिजनौर में 44, प्रयागराज में 17, मथुरा में 43, रायबरेली में 48, प्रतापगढ़ में 12, संभल में 29, अयोध्या में 1, सन्तकबीरनगर में 25, लखीमपुरखीरी में 7, कौशाम्बी में 5, जालौन में 28, अमरोहा में 31, सुल्तानपुर में 5, गोण्डा में 15,  मुजफ्फरनगर में 25, पीलीभीत में 4,  सीतापुर में 21, शामली में 28, बदायूँ में 17, बलरामपुर में 2, फतेहपुर में 6, महराजगंज में 7, अम्बेडकरनगर में 1, अमेठी में 5, आजमगढ़ में 9, बरेली में 10, देवरिया में 3, झाँसी में 20, गोरखपुर में 3, श्रावस्ती में 7, इटावा में 2, कन्नौज में 8, बागपत में 24, मैनपुरी में 9, मिर्जापुर में 9, बाँदा में 21, हरदोई में 2, औरैय्या में 14, उन्नाव में 4, हाथरस में 18, चित्रकूट में 8, भदोहीं में 3, शाहजहांपुर में 1, एटा में 9, कासगंज में 3, मऊ में 1, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 2, हमीरपुर में 1 व महोबा में 2 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। उत्तरप्रदेश में अभी तक कोरोना से कुल “152” मौतें हुईं, जनपदवार विवरण इस प्रकार है।आगरा में 33, मेरठ में 21, कानपुर नगर में 9, लखनऊ में 2, गौतमबुद्धनगर में 5, फ़िरोज़ाबाद में 6, गाज़ियाबाद में 2, मुरादाबाद में 11, वाराणसी में 4, बस्ती में 2, अलीगढ़ में 10, बुलन्दशहर में 1, हापुड़ में 1,जौनपुर 2, बिजनौर 1, प्रयागराज में 3, रायबरेली में 1, मथुरा में 4, प्रतापगढ़ में 2, अयोध्या में 3, संतकबीरनगर में 4, अमरोहा में 1, जालौन में 2, महराजगंज में 1, अम्बेडकरनगर में 1, आजमगढ़ में 1, बरेली में 1, झाँसी में 4, गोरखपुर में 3, श्रावस्ती में 1, मैनपुरी में 2, उन्नाव में 1, चित्रकूट में 1, एटा में 2, कानपुर देहात में 1, कुशीनगर में 1, महोबा में 1 व ललितपुर में 1 कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here