24 घण्टे के भीतर लखनऊ जोन में गोलियों से भून कर हुई तीसरी हत्या

1
415
मृत युवक बिपिन विश्वकर्मा की फ़ोटो

ध्वस्त हुई यूपी की कानून व्यवस्था-रामगोविंद चौधरी

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अंबेडकर में सोमवार को सरेआम दो भाइयों की हत्या को 24 घंटे भी नहीं बीत पाया था कि दबंगों ने राजधानी के ठाकुरगंज की कनक सिटी में युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके सिर पर दो गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक अपने पिता के साथ परचून दुकान पर बैठता था और प्रापर्टी डीलिंग करता था। पीड़ित परिवार ने दो प्रापर्टी डीलर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ये दोनों आरोपी घर से फरार हैं।

Advertisment
manoj shrivastav

कन्हैया माधवपुर में रहने वाले रामचन्द्र ने घर पर परचून की दुकान खोल रखी है। वह रोजाना अपने छोटे बेटे विपिन विश्वकर्मा (22) के साथ दुकान पर बैठते थे। दोपहर में वह अचानक दुकान से निकल कर कनक सिटी के पास एक जमीन देखने के लिए गया।

यहां पर कुछ लोग आये और उस पर फायरिंग कर दी। पिता रामचन्द्र का आरोप है कि प्रापर्टी डीलर सुशील यादव और रिशू ने ही विपिन को बुलाया था। फिर एक जमीन को लेकर दोनों की विपिन से कहासुनी हुई।

इस पर ही दोनों ने विपिन पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर वहां भीड़ जुटने लगी। इस बीच ही हमलावर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष जमीन की खरीदफरोख्त का काम करते है। पुरानी रंजिश भी इनके बीच चल रही है। कई बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने रिंगरोड स्थित सुशील के आफिस पर दबिश दी लेकिन वहां कोई नहीं मिला।

इस संदर्भ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। गुंडे प्रतिदिन खुलेआम हत्या करके फरार हो जा रहे हैं। सत्ता से जुड़े नेताओं के संरक्षण में अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जा रहे हैं। सरकार के अहंकारी रुख से यूपी जल रहा है। पंचायत चुनाव से हर जिले में गोलियां तड़तड़ा रही है, सत्ता पक्ष द्वारा पुलिस के हाथ बांध दिये गये हैं। अपराधी बेखौफ होकर फरार हो जा रहे हैं। यहां शमशान के निर्माण और पोस्टमार्टम किट में दलाली खाने के प्रत्यक्ष उदाहरण आ रहे हैं। योगी सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।उन्होंने कहा राजधानी समेत एडीजी लखनऊ जोन अतिसंवेदनशील हो चुका है लेकिन नागरिकों की सुरक्षा की किसी को परवाह नहीं है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here