24 घंटे का  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का आनलाइन अखंड पाठ

0
810

लखनऊ। श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्ति पाने के लिए 24 घंटे का  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का आनलाइन  अखंड सामूहिक जाप सोमवार को सम्पन्न हुआ।
श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की संस्थापक अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल की अगुवाई मे आयोजित इस जाप पाठ मे सभी ने अपने अपने घरों में रह कर किया।
इसमें लखनऊ के श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की करीब 40  सखियों ने अखंड जोत जलाई व लखनऊ के बाहर दिल्ली, नागपुर,हासी ,हिसार से भी लोगों ने सहभागिता की ।
श्री राधा सखी सेवा परिवार समिति की संस्थापक अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल ने बताया कि यह अनुष्ठान कल 9 मई को 12 बजे शुरू शुरू हुआ था। पाठ बहुत अनोखा और दिव्य था। उन्होंने बताया कि इस महामारी के माहौल में यह अखंड जाप हमारे मन में ऊर्जा का संचार कर गया। सब कुछ ठीक होगा यह उत्साह और विश्वास भर गया ।
कुछ लोगों को जाप के पश्चात अपने कृष्णा में चमक और मुस्कान का अनुभव किया ।
जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
सभी में उत्साह और भक्ति भाव दिखाई दिया । अखंड जाप के समापन पर जूम ऐप पर भजन कीर्तन एवं आरती सामूहिक रूप में की गई।

इसमें मंजू, गीता, स्वेता, विनीता, मंजू अग्रवाल, उर्मिला, कविता, नागपुर से सुधा, हिसार से रेनू, हासी से माया, वंदना, दिल्ली से उमा जी सुषमा, नीलम चौधरी,अनू नीलम अग्रवाल, बीना और सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

Advertisment

 

 

 

Satya Sanatan

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here