250 वर्ष पूर्व स्थापित दुर्गा प्रतिमा नहीं हुई विसर्जित

0
136

वैसे तो यह धर्म नगरी काशी अपने आप में निराली है। यहां की कई ऐसी बातें हैं जो अद्भुत हैं जिन पर इस अति आधुनिकता के दौर में सहज ही विश्वास नहीं होता। पर वो हैं। इसी में है वाराणसी (काशी) की दुर्गाबाड़ी #देवनाथपुरा की  प्रचीन दुर्गा प्रतिमा जो #250वर्ष पूर्व स्थापित हुईं तो आज तक विसर्जित नहीं की गईं। कभी भी विसर्जन का प्रयास किया गया तो प्रतिमा हिली ही नहीं। यह प्रतिमा बंगाली टोला मोहल्ले में स्थिति है। हर साल बस रंग रोगन व नए परिधान के साथ नवरात्रि के पहले दिन से पूजन शुरू हो जाता है।

बताते हैं कि मां दुर्गा का ये चमत्कार ही था कि #250साल पहले #मुखर्जी_परिवार के मुखिया को स्वप्न में आकर मां दुर्गा ने निर्देशित किया कि मुझे विसर्जित मत करना मैं यहीं रहना चाहती हूं। तब से लेकर आज तक मां दुर्गा इस बंगाली परिवार के घर पर विराजमान हैं। पुजारी बताते हैं कि #1767में पुरखों ने नवरात्र के समय बर्वाड़ी दुर्गा पूजा के लिए मां दुर्गा की एक चाला प्रतिमा स्थपित की थी।. लेकिन विजयादशमी के दिन जब विसर्जन के लिए मां को उठाने का प्रयत्न किया गया तो प्रतिमा हिली तक नहीं। ये दुर्गा प्रतिमा जहां स्थापित है वहां के बंगाली परिवार के मुताबिक उनके पूर्वजों ने बताया कि कई लोगों ने मिलकर इस पांच फीट की प्रतिमा को उठाने का प्रयास किया लेकिन कोई भी प्रतिमा को टस से मस नहीं कर सका।

Advertisment

बंगाली परिवार के सदस्य #एचके_मुखर्जी के मुताबिक उसी रात परिवार के मुखिया मुखर्जी दादा को मां ने स्वप्न में दर्शन दिया और कहा, ‘मैं यहां से जाना नहीं चाहती, मुझे केवल गुड़ और चने का भोग रोज शाम को लगा दिया करो. मै अब यहीं रहूंगी’। एचके मुखर्जी ने बताया कि इस प्रतिमा की खास बात ये है कि मिटटी, पुआल,बांस और सुतली से बनी ये मूर्ति इतने वर्षों बाद भी वैसी ही आज भी यथावत है।

नवरात्र में मां की महिमा सुनकर लोग दूर-दूर से दर्शन को आते हैं। श्रद्धालु बताते है कि मां की ऐसी प्रतिमा आज तक उन्होंने नहीं देखी। श्रद्धालु बताते हैं कि बाप-दादाओ से मां के चमत्कार के बारे में सुना है। देश की यह अदभुत प्रतिमा है जो आजतक विसर्जित नहीं हुई है। श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी यहां आता है मां उसकी मुराद जरूर पूरी करती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जो भी शख्स इतनी पुरानी दुर्गा प्रतिमा के बारे में सुनता है वह एक बार दर्शन के लिए आए बगैर रह नहीं पाता। ये मां की महिमा ही है कि मिटटी से बनी ये प्रतिमा आज भी बिलकुल वैसी ही है जैसे की 250 साल पहले थी।🙏🚩

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here