नयी दिल्ली,। चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में 18 सितंबर को हुए मतदान में 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार इस केंद्र शासित प्रदेश की 24 सीटों पर बुधवार को हुए मतदान में 63.75 प्रतशत पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और महिला मतदाताओं में 58.96 प्रतिशत इलेक्ट्रानिक मतदान मशीन (ईवीएम) तक पहुंचीं।
ट्रांसजेंडर श्रेणी के पंजीकृत मतदाताओं में से 40 प्रतिशत ने मतदान में हिस्सा लिया।
पद्दर नागसेनी सीट पर सर्वाधिक 80.67 प्रतिशत मतदाताओं ने ईवीएम के बटन दबाए जबकि वोट देने वालों का सबसे कम अनुपात त्राल में रहा जहां 43.56 प्रतिशत वोट पड़े।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र है, जिनका चुनाव तीन चरणों में कराया जा रहा है। वहां अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने और उसके पुनर्गठन के बाद पहली बार चुनाव कराए जा रहे हैं। पिछला चुनाव 2024 में हुआ था।