रेनॉ इंडिया के लिए उसकी नई एमपीवी ट्राइबर कई खुशियां लेकर आई है। इस कार ने न सिर्फ कंपनी की मार्केट शेयर के मामले में हिस्सेदारी में बढ़ोतरी कराई है, बल्कि मंदी के दौर में भी बिक्री को बढ़ाया है। रेनॉ ने अगस्त में ट्राइबर को भारत में लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी 10 हजार से ज्यादा ट्राइबर बेच चुकी है। 10,001वीं ट्राइबर को मुंबई की एक डीलरशिप ने बेचा है।
रेनॉ का कहना है कि हम ट्राइबर की 10 हजार गाड़ियां बेच चुके हैं और अभी भी हमारे पास इस कार की काफी बुकिंग्स आ रही हैं। अक्टूबर में रेनॉ इंडिया ने 11,516 गाड़ियों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 63 फीसदी ज्यादा है।
साथ ही फ्रांस की कार कंपनी रेनॉ ने होंडा को भी पीछे छोड़ दिया है। रेनॉ के लिए ट्राइबर और क्विड फेसलिफ्ट फायदेमंद साबित हो रही हैं। कंपनी का अक्टूबर में मार्केट शेयर 4.04 फीसदी रहा है। जो कि पिछले साल यानी अक्टूबर, 2018 में 2.51 फीसदी था।