नई दिल्ली। नेपाल के वित्त मंत्री युबराज खाटीवाडा ने नेपाल के नए नक़्शे जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अपडेटेड नक्शे को मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा गया, जहां इसे मंजूरी दे दी गई है। इस नक्शे को सभी सरकारी दस्तावेजों पर इस्तेमाल किया जाएगा। देश के प्रतीक चिन्हों पर भी अब से यही नक्शा होगा। किताबों में यही नक्शा पढ़ाया जाएगा और आम लोग भी इसका ही इस्तेमाल करेंगे।
इसमें तिब्बत, चीन और नेपाल से सटी सीमा पर स्थित भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। नए नक्शे में नेपाल के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को दिखाया गया है। इन सीमाओं से सटे इलाकों की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया गया है ।
नेपाल के संशोधित नक्शे को जारी करने के सरकार के फैसले का सांसदों ने स्वागत किया गया । आगामी वित्तीय वर्ष 2020/2021 के लिए सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा के दौरान आज बैठक में लोअर हाउस के सदस्यों ने सरकार से जल्द ही नक्शा जारी करने की बात की थी । लिपुलेख मार्ग के उद्घाटन के बाद नेपाल ने आपत्ति जताई थी ।