कोरोना से आगरा में 31 मौत, पॉजीटिव साढ़े आठ सौ पार, 722 डिस्चार्ज

0
257

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। आगरा में शनिवार को कोरोना संक्रमित के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 851 हो गयी है। आज कोरोना के लगभग 15 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

manoj shrivastav

इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 722 हो गयी है। अब 98 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका ईलाज़ चल रहा है। वहीं तीन मृतकों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 31 हो गया है।आज आये कोरोना संक्रमित के मामले में यमुना पार के एक निजी अस्पताल में फ्रैक्चर होने पर भर्ती हुए 60 साल की बुजुर्ग महिला के सैंपल लिए गए थे, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ताजगंज निवासी 19 साल के युवक, 70 साल की पंचकुइया निवासी महिला मरीज, देवरी रोड निवासी 30 साल के मरीज, रकाबगंज निवासी 28 साल की महिला, नई बस्ती निवासी 22 साल की महिला नामनेर निवासी 53 साल की महिला और 65 साल की मोती कटरा निवासी महिला में कोरोना पॉजिटिव आया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां बदइंतजामी और डॉक्टरों के वार्ड में ना जाने की शिकायतें आने लगीं थी। प्राचार्य डॉ. संजय काला के कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएन का माहौल सकारात्मक हो गया है। डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी टीम भावना के साथ काम कर रहे हैं। आम लोगों के बीच में एसएन की सकारात्मक छवि पहुंचाने के लिए आइसोलेशन वार्ड की टीम ने मिलकर हम होंगे कामयाब गाना गाया। यह संदेश दिया कि एक दो नहीं 15 से 20 डॉक्टर और पैरोमेडिकल स्टाफ की टीम आइसोलेशन वार्ड में डयूटी कर रही है। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों में से 63 फीसद ठीक हो चुके हैं, 86 डायलिसिस कराई जा चुकी हैं और 19 कोरोना पॉजिटिव गर्भवती की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई है।

Advertisment
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here