कोलम्बो। क्रिकेट श्रीलंका ने अपने तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को मादक पदार्थ रखने के आरोप में पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद सभी तरह की क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
क्रिकेट श्रीलंका ने मंगलवार को यह जानकारी दी। श्रीलंका बोर्ड ने बताया कि 25 वर्षीय मदुशंका को निलंबित रखने का फैसला इस मामले में उसकी जांच पूरी होने तक जारी रहेगा। मदुशंका को सोमवार को मजिस्ट्रेट ने दो हफ्तों के लिये हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक रविवार को मदुशंका को जब पनाला शहर से हिरासत में लिया गया, तब उनके पास दो ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया कि देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मदुशंका को रोका गया। मदुशंका के साथ गाड़ी में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था।
25 वर्षीय मदुशंका ने जनवरी 2018 में बंगलादेश के खिलाफ अपने पदार्पण वनडे मैच में हैट्रिक ली थी। उन्होंने 2018 में बंगलादेश के खिलाफ दो टी-20 मैच भी खेले थे लेकिन चोटिल होने के कारण इसके बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके।