बहरापन की दवा
1- आक यानी मदार का पीला पत्ता लेकर उसमें घी चुपड़ कर उसको आग में सेंक लें, रात को रस निचोड़कर कान में डाले।लाभ होगा।
2- गाय का अर्थात बछिया का मूत्र गर्म करके डाले। लाभ होगा।
सूचना- किसी वैद्य से परामर्श कर इसका प्रयोग कीजिए। परीक्षण भी उक्त वैद्य से करा लें। उसके बाद ही इसका उपयोग करें।
कान में जलन की दवा
मिटटी पट्टी कान के चारों ओर लगाएं।
कान के बहने की दवा
1- नीम के पत्ते कोे रस गर्म करके शहद में मिलाकर कान में डाले।
2- पीपल के कोमल पत्तों का रस कान में डालें।
सूचना- किसी वैद्य से परामर्श कर इसका प्रयोग कीजिए। परीक्षण भी उक्त वैद्य से करा लें। उसके बाद ही इसका उपयोग करें।
कान दर्द की दवा
1- गेंदा के फूल के पत्तों का रस कान में गर्म करके डाले।
2- सुदर्शन के पत्ते का रस गर्म करके कान में डालें।
3- नीम के पत्ते का रस गर्म करके कान में डालें।
4- गोमूत्र गर्म कर कान में डालें।
5-पीपल के पत्ते का रस रस कान में डाले।
6- पलाश के कोमल पत्तों का रस कान में डाले।
7- बरोह यानी बरगद की जटा और काली मिर्च पीसकर गर्म करें और कपड़े में भिगों कर कान में डालें।
8- आम का पीला पत्ता घी में चुपड़ लें, फिर उसे सेंक कर गर्म कर उस का रस कान में डालें।
9- पान लगाकर तम्बाकू के साथ पीस लें, उसी का रस कान में डालें।
सूचना- किसी वैद्य से परामर्श कर इसका प्रयोग कीजिए। परीक्षण भी उक्त वैद्य से करा लें। उसके बाद ही इसका उपयोग करें।
कान का दर्द और बहना
1- कडुए तेल को गरम कर उसमें नीम की कोंपल और लहसुन जला लें, इसे छानकर कान में रखे।
2- अजबाइन , समुद्रफेन , अदरक , गौ मूत्र , नीबू का रस – इन्हें पानी में मिलाकर किसी लोटे में गरम करें । लोटे के मुंह पर चिलम रखकर उसका नीचे का पेट कान पर रखकर भाप भीतर जाने दें ।
सूचना- किसी वैद्य से परामर्श कर इसका प्रयोग कीजिए। परीक्षण भी उक्त वैद्य से करा लें। उसके बाद ही इसका उपयोग करें।
प्रस्तुति
स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर
सेवानिवृत्त तहसीलदार/ विशेष मजिस्ट्रेट, हरदोई
नोट:स्वर्गीय पंडित सुदर्शन कुमार नागर के पिता स्वर्गीय पंडित भीमसेन नागर हाफिजाबाद जिला गुजरावाला पाकिस्तान में प्रख्यात वैद्य थे।